नेपाल के रौतहट में 1.5 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तस्कर गिरफ्तार
नेपाल के रौतहट जिले की चंद्रपुर पुलिस ने सोमवार को 1.5 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.
बैरगनिया/रौतहट. नेपाल के रौतहट जिले की चंद्रपुर पुलिस ने सोमवार को 1.5 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान नेपाल के रौतहट जिला अंतर्गत, चंद्रपुर नगरपालिका वार्ड नंबर- चार निवासी नर बहादुर श्रेष्ठ के पुत्र सागर श्रेष्ठ (31 वर्ष) के रूप में हुई है. रौतहट जिले के डीएसपी दीपक कुमार राय ने बताया की गुप्त सूचना के आलोक में इलाका पुलिस कार्यालय,चंद्रपुर की पुलिस टीम द्वारा चंद्रपुर नगरपालिका वार्ड नंबर- चार चिड़ियादह टोला से ब्राउन शुगर के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. उक्त ब्राउन शुगर के संबंध में गिरफ्तार व्यक्ति से सघन पूछताछ की जा रही है, ताकि मादक पदार्थों तस्करी को लेकर चलाए जा रहे गिरोह तक पहुंचा जा सके और गिरोह का पर्दाफाश हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है