1.900 किलोग्राम गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार
हनुमान चौक के समीप 1.900 किलोग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.
सोनबरसा. इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी 51वीं बटालियन के जवानों ने शनिवार की शाम पिलर संख्या 326/32 हनुमान चौक के समीप 1.900 किलोग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के आधार पर गिरफ्तार तस्कर की पहचान नेपाल के महोत्तरी जिला के राम गोपालपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर वार्ड नंबर दो निवासी मो इलाही शेख के पुत्र शादिक अली खान के रुप में की गयी है. कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर रमेश कुमार ग्वाला ने बताया कि तस्कर एक पीठ पर बैग रखे नेपाल सीमा क्षेत्र से भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश कर रहा था.चेकिंग में उसके बैग से गांजा बरामद किया गया. कार्रवाई टीम में सहायक उपनिरीक्षक पेमा खांडु, मुख्य आरक्षी सुखवीर, आरक्षी रौशन कुमार यादव, महिला आरक्षी शर्मिला कुमारी शामिल रहे. जब्त गांजा व गिरफ्तार तस्कर को अग्रेत्तर कार्रवाई हेतु स्थानीय थाना को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है