22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

मद्य निषेध विभाग द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान 11 बोतल अंग्रेजी शराब व एक बाइक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है.

पुपरी. मद्य निषेध विभाग द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान 11 बोतल अंग्रेजी शराब व एक बाइक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार तस्कर थाना क्षेत्र के हरदिया गांव निवासी कारी साह के पुत्र सुमन कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस संबंध में जमादार अजीत कुमार यादव के आवेदन पर मद्य निषेध थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

बाइक दुर्घटना में युवक जख्मी, पीएचसी में भर्ती

पुपरी. पुपरी-सीतामढ़ी मुख्य पथ में मंगलवार को बाइक दुर्घटना में एक युवक जख्मी हो गया. जख्मी मो कौशर के पुत्र मो सोहेल को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया है.

स्कॉर्पियो की टक्कर में बाइक चालक की मौत

पुपरी. पुपरी-नानपुर मुख्य पथ में पीएचसी के समीप स्कॉर्पियो व बाइक की टक्कर में बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी बहेड़ा जाहिदपुर गांव निवासी अनिल मिश्र के पुत्र रितेश कुमार उर्फ गोलू को इलाज के लिए स्थानीय लोगों द्वारा पीएचसी में लाया गया. जहां चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया गया है. सूचना मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें