16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1204 बोतल शराब, कार व बाइक के साथ तस्कर गिरफ्तार

मध निषेध विभाग द्वारा सुरसंड थाना क्षेत्र के बनौली चौक व ब्लॉक चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान 1204 बोतल नेपाली सौंफी शराब, एक कार व एक बाइक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है.

पुपरी. मध निषेध विभाग द्वारा सुरसंड थाना क्षेत्र के बनौली चौक व ब्लॉक चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान 1204 बोतल नेपाली सौंफी शराब, एक कार व एक बाइक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक तस्कर भागने में सफल रहा. गिरफ्तार तस्कर बथनाहा निवासी कोदई राम के पुत्र पंकज कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस संबंध में दरोगा मणिकांत कुमार के आवेदन पर मध निषेध थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. वाहन की चपेट में आने से बालक जख्मी पुपरी. अनुमंडल क्षेत्र के नानपुर प्रखंड अंतर्गत भदिहन गांव में मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान राम जानकी मंदिर परिसर में वाहन के चपेट में आ जाने से एक बालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी भदियन निवासी राहुल दास के पुत्र प्रेम कुमार को इलाज के लिए परिजन द्वारा स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक द्वारा उसे मृत्यु घोषित कर दिया गया. –मारपीट में महिला समेत तीन जख्मी पुपरी. थाना क्षेत्र के आवापुर, केशोपुर पूरा व बहेड़ा गांव में आपसी विवाद के कारण हुई मारपीट में दो महिला समेत तीन व्यक्ति जख्मी हो गये. जख्मी आवापुर निवासी संतोष कुमार राय, केशोपुर पूरा गांव निवासी शारदा देवी व बहेड़ा गांव निवासी नितू कुमारी को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया है. –बाइक दुर्घटना में एक युवक जख्मी पुपरी. पुपरी-सुरसंड मुख्य पथ में बाइक दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी भिट्ठा निवासी अमरेंद्र यादव के पुत्र रंजीत कुमार यादव को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया है. जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी रेफर कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें