25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

149 बोतल सौंफी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

स्थानीय थाने की पुलिस ने शनिवार की देर शाम ससौला देवी स्थान के पास से नेपाल निर्मित देसी सौंफी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.

सुप्पी. स्थानीय थाने की पुलिस ने शनिवार की देर शाम ससौला देवी स्थान के पास से नेपाल निर्मित देसी सौंफी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान शिवहर जिले के बरहिया गांव निवासी सूरज कुमार के रुप में की गयी है. थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने इसकी पुष्टि किया है. तस्कर के पास से 149 बोतल शराब बरामद किया गया. 100 बोतल सौंफी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार बथनाहा. थाने की पुलिस ने शनिवार की शाम टंडसपुर रुपौली गांव में छापेमारी कर नेपाली सौंफी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान रुपौली गांव निवासी संजीव चौधरी के रुप में की गयी है. थानाध्यक्ष धनंजय चौधरी ने बताया कि तस्कर के पास से 100 बोतल सौंफी शराब बरामद किया गया है. चोरी करते युवक को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ा बाजपट्टी. थाना क्षेत्र के भलनी मदन में चोरी करते हुए एक युवक को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ लिया. पकड़े गए युवक की पहचान माधोपुर गांव निवासी चित्तन मुखिया के पुत्र राकेश मुखिया के रूप में की गयी है. वह भलनी निवासी मुन्ना कुमार झा के घर में शनिवार की रात चोरी कर रहा था. तभी घर के लोग उठ गए और ग्रामीणों की मदद से उसे पकड़ लिया गया. उसके पास से एक बिना कागजात के मोबाइल भी बरामद हुआ है. थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि पुपरी थाना से वह इससे पहले अन्य मामलों में दो बार जेल जा चुका है. घटना का अनुसंधान पीएसआइ सपन कुमार कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें