10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुनौरा में 21 लीटर शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

पुनौरा थाने की पुलिस ने बुधवार की शाम डुमरा बड़ी बाजार में छापेमारी कर देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.

सीतामढ़ी. पुनौरा थाने की पुलिस ने बुधवार की शाम डुमरा बड़ी बाजार में छापेमारी कर देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान स्थानीय निवासी संजय मंडल के रुप में की गयी है. पुलिस के अनुसार, तस्कर के ठिकाने से 21 लीटर शराब बरामद किया गया है. बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. शराब लदी कार की ठोकर से दो बैल की मौत

परिहार. थाना क्षेत्र के मानिकपुर मुसहरनियां गांव में गुरुवार की अहले सुबह शराब लदी कार की ठोकर से दो बैल की मौत हो गयी. इस दौरान किसान फेकन राय बाल बाल बच गए. घटना के बाद कार चालक गाड़ी छोड़ फरार हो गया. बाद में तलाशी के क्रम में कर से 10 बोरी में रखा 450 लीटर देसी शराब बरामद हुआ. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने परिहार-कुम्मा पथ को जाम कर दिया. बाद में सूचना पर सीओ मोनी कुमारी एवं स्थानीय पुलिस पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया. पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है. वहीं, कार एवं शराब को जब्त कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, किसान फेकन राय सुबह चार बजे अपने दो बैलों को लेकर मधुबन मवेशी मेला में बेचने जा रहा था. मानिकपुर मुसहरनियां पुस्तकालय के समीप तेज रफ्तार से आ रही कार दोनों बैलों को ठोकर मार दी. जिससे दोनों बैल की मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें