210 बोतल सौंफी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 51वीं बटालियन के जवानों ने गश्ती के दौरान सीमा स्तंभ संख्या 305/5 के समीप से नेपाल में निर्मित देसी सौंफी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.
परिहार. इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 51वीं बटालियन के जवानों ने गश्ती के दौरान सीमा स्तंभ संख्या 305/5 के समीप से नेपाल में निर्मित देसी सौंफी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान बाजपट्टी थाना क्षेत्र के महुआइन पटदौरा निवासी सरोज कुमार के रूप में हुई है. जवानों ने दो साइकिल एवं एक बाइक भी जब्त की है. तस्कर के पास से 210 बोतल शराब बरामद की गयी है. जब्त शराब, बाइक, साइकिल व गिरफ्तार तस्कर को थाना के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
900 बोतल सौंफी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
परिहार. सुरसंड एसएसबी के जवानों ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी है. जवानों ने 900 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ एक स्कॉर्पियो वाहन जब्त किया है. जवानों ने दो तस्करों को भी पकड़ने में सफलता पायी है. गिरफ्तार आरोपित की पहचान सुरसंड के मैदान निवासी विजय मंडल एवं बाजपट्टी के बनगांव निवासी सोनू कुमार के रूप में हुई है. एसएसबी ने जब्त वाहन एवं शराब के साथ ही गिरफ्तार आरोपितों को आगे की कार्रवाई हेतु परिहार पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक, एसएसबी को सूचना मिली थी कि स्कॉर्पियो वाहन से नेपाल से तस्कर शराब की बड़ी खेप भारत लाने की फिराक में है. सूचना के सत्यापन के बाद जवानों ने सीमा स्तंभ संख्या 306/24 के समीप जाल बिछाया. नेपाल से स्कॉर्पियो में शराब भरकर तस्कर वहां पहुंचे. जवानों पर नजर पड़ते ही दोनों तस्कर गाड़ी एवं शराब छोड़कर भागने लगे. लेकिन जवानों ने उन्हें खदेड़ कर पकड़ लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है