70 बोतल सौंफी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

थाना पुलिस द्वारा ससौला गांव से एक तस्कर को 70 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2024 9:41 PM

सुप्पी. थाना पुलिस द्वारा ससौला गांव से एक तस्कर को 70 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. जिसकी पहचान जमला गांव निवासी रंजन कुमार के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष ने विष्णुदेव कुमार इसकी पुष्टि की है. बताया कि गिरफ्तार युवक को उत्पाद अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. तीन लीटर चुलाई शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार पुपरी. मद्य निषेध विभाग द्वारा मुरौल गांव में वाहन चेकिंग के दौरान तीन लीटर चुलाई शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार तस्कर कमतौल निवासी नूर हसन के पुत्र मो सलाम को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस संबंध में जमादार अजीत कुमार यादव के आवेदन पर मद्य निषेध थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version