790 बोरी धान समेत तस्कर गिरफ्तार

प्रखंड मुख्यालय से सटे नेपाल के रौतहट जिला अंतर्गत इशनाथ नगरपालिका के वार्ड नंबर-चार से गुरुवार को रौतहट जिला पुलिस ने भारतीय सीमा से चोरी छुपे तस्करी द्वारा लाए गए 790 बोरी धान समेत एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 8:34 PM

बैरगनिया. प्रखंड मुख्यालय से सटे नेपाल के रौतहट जिला अंतर्गत इशनाथ नगरपालिका के वार्ड नंबर-चार से गुरुवार को रौतहट जिला पुलिस ने भारतीय सीमा से चोरी छुपे तस्करी द्वारा लाए गए 790 बोरी धान समेत एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. जिला सीमा शुल्क कार्यालय रौतहट में रखकर पूछताछ की जा रही है. नेपाली पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले भारतीय सीमा क्षेत्र से तस्करी के माध्यम से धान लाकर नेपाल के इशनाथ नगरपालिका के वार्ड नंबर चार में भंडारण कर रखा गया था. गुप्त सूचना पर रौतहट जिला पुलिस द्वारा छापेमारी कर तस्करी के धान को बरामद करते हुए मौके से एक तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया है. जिसकी पहचान रौतहट जिले के इशनाथ नगरपालिका अंतर्गत वार्ड नंबर चार निवासी अमर साह के रूप में की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version