835 प्रतिबंधित सिरप व इंजेक्शन संग एक तस्कर गिरफ्तार, दूसरा फरार

शनिवार की सुबह बेला पुलिस ने बेला बस स्टैंड के समीप से बड़ी मात्रा में नशीली दवाओं के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 7:18 PM

बेला. विगत कुछ दिनों से बेला पुलिस द्वारा नशीली दवाओं के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में शनिवार की सुबह बेला पुलिस ने बेला बस स्टैंड के समीप से बड़ी मात्रा में नशीली दवाओं के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जबकि, पकड़े गये तस्कर का दूसरा साथी अंधेरे का लाभ उठाकर नेपाल की सीमा में प्रवेश कर गया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के मच्छपकौनी गांव निवासी कौशल प्रसाद गुप्ता के रूप में की गयी है. पुलिस ने उसके पास से कुल 725 बोतल नशीला सिरप व 110 प्रतिबंध इंजेक्शन बरामद किया है. बताया गया कि सुबह करीब 3:00 बजे पुलिस गश्ती में थी. बेला बस स्टैंड के समीप दो व्यक्ति सर पर बोरी लेकर नेपाल की ओर जा रहे थे. पुलिस पर नजर पड़ते ही दोनों बोरी फेंक कर भागने लगे. जवानों ने खदेड़ कर एक को पकड़ लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version