90 बोतल सौंफी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
भुतही थाने की पुलिस ने बुधवार को फुलकाहा मोड़ एनएच 22 के पास चेकिंग के दौरान नेपाल निर्मित सौंफी शराब के साथ बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.
सोनबरसा. भुतही थाने की पुलिस ने बुधवार को फुलकाहा मोड़ एनएच 22 के पास चेकिंग के दौरान नेपाल निर्मित सौंफी शराब के साथ बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान डुमरा थाना क्षेत्र के कैलाशपुरी वार्ड नंबर पांच निवासी नरेश राय के पुत्र दीपक कुमार राय के रुप में की गयी है. थानाध्यक्ष देवेंद्र चौधरी ने बताया कि तस्कर के पास से 90 बोतल शराब बरामद किया गया है. वहीं, तस्करी में प्रयुक्त उसकी बाइक जब्त कर ली गयी है. बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. 83 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार सोनबरसा. कन्हौली थाने की पुलिस ने मंगलवार की देर रात इटहरवा कोठी के पास से नेपाल निर्मित सौंफी शराब के साथ बाइक सवार एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान शिवहर जिले के पिपराही थाना क्षेत्र के अंबा कोठी गांव निवासी अजय राय के पुत्र रवि कुमार राय के रुप में की गयी है. वहीं, पूछताछ में भागने वाले तस्कर का नाम सीतामढ़ी नगर थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव निवासी झपसी पासवान के पुत्र टुनटुन पासवान बताया है. थानाध्यक्ष सेंटू कुमार ने बताया कि तस्कर के बाइक की डिक्की से 83 बोतल शराब बरामद किया गया है. वहीं, तस्करी में प्रयुक्त ग्लैमर बाइक(बीआर 30जे 3046) जब्त किया गया है. बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पूर्व के मारपीट मामले का आरोपित गिरफ्तार सीतामढ़ी. मेहसौल थाने की पुलिस ने मंगलवार देर शाम राजोपट्टी मोहल्ला में छापेमारी कर पूर्व के मारपीट मामले में आरोपित शहजाद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया. आवश्यक कार्रवाई के उपरांत बुधवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है