सोनबरसा. इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) 51वीं बटालियन के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को मेन रोड में छापेमारी किया. छापेमारी के दौरान मकान के कमरा से भारी मात्रा में नशीली दवाइयां व टेबलेट बरामद किया गया. साथ ही कारोबारी तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान सोनबरसा निवासी शत्रुध्न महतो के पुत्र राजेश कुमार के रुप में की गयी है. कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर रमेश कुमार ग्वाला ने बताया कि तस्कर के ठिकाने से 100 मिली का 280 बोतल कोरक्स दवा तथा 786 पत्ता नशीली टेबलेट बरामद किया गया है. जब्त नशीली दवा की खेप नेपाल भेजने की तैयारी की गयी थी. गिरफ्तार तस्कर व जब्त नशीली दवाइयों को स्थानीय थाना के हवाले कर दिया गया. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि इस मामले में मादक द्रव्य एवं मनोतेजक पदार्थ अधिनियम की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया. छापेमारी दल में कंपनी कमांडर के अलावा कांस्टेबल शहनाज खातून, सी नागार्जुन, मुकेश कुमार, संजीव कुमार, दोनताला देवी, आशीष कुमार, मोना शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है