सोनबरसा. कन्हौली थाने की पुलिस ने सूचना के आधार पर शुक्रवार की देर शाम भलुआहा गांव में छापेमारी की. इस दौरान वार्ड नंबर आठ निवासी खेहरु महतो के पुत्र भरत महतो के घर से भारी मात्रा में नशीली दवा, गांजा, नेपाली व भारतीय कैश बरामद हुई. छापेमारी की भनक लगलते ही भरत महतो भाग गया. लेकिन पुलिस टीम ने पत्नी रीता देवी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार, दुकान की आड़ में अवैध धंधा संचालित किया जा रहा था. छापेमारी टीम का नेतृत्व कर रहे थानाध्यक्ष सेंटू कुमार ने बताया कि उसके घर से 100 एमएल के 288 बोतल विंसरेक्स, कोडीवैल 129 बोतल, एक्सीप्लान 46 बोतल एक काला पॉलीथीन में दो किलोग्राम गांजा, 90 हजार नेपाली करेंसी, 12 हजार 650 रुपये भारतीय करेंसी बरामद हुई. मामले में मादक पदार्थ अधिनियम समेत अन्य सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार महिला को शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है