अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

स्थानीय थाना पुलिस ने पुपरी-सीतामढ़ी मुख्य पथ में एक पेट्रोल पंप के समीप वाहन चेकिंग के दौरान एक बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2024 8:14 PM

पुपरी. स्थानीय थाना पुलिस ने पुपरी-सीतामढ़ी मुख्य पथ में एक पेट्रोल पंप के समीप वाहन चेकिंग के दौरान एक बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर थाना क्षेत्र के बैलहाट निवासी मो छोटे बाबू के पुत्र मो इरशाद को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इस संबंध में पुअनि जगरनाथ यादव के आवेदन पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. नाबालिग लड़की अगवा, मां ने दर्ज करायी प्राथमिकी

बाजपट्टी. थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिक लड़की के अपहरण को लेकर उसकी मां ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना 11 मई 2023 की है. जब कुछ ग्रामीण एवं उनके साथ के लोगों ने मिलकर हथियार के बल पर लड़की को अगवा कर लिया. प्राथमिकी में मुख्य रूप से सुधा देवी, सुभाष ठाकुर, अनिता देवी, राजेंद्र ठाकुर, विशेश्वर ठाकुर, सत्य नारायण ठाकुर, मुन्ना ठाकुर मुख्य आरोपी बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version