30 लीटर सौंफी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
वाहन चेकिंग के दौरान 30 लीटर नेपाली सौंफी शराब के साथ दो बाइक व एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है.
पुपरी. एएलटीएफ की टीम ने पुपरी-सुरसंड मुख्य पथ में चैनपुरा पुल के समीप वाहन चेकिंग के दौरान 30 लीटर नेपाली सौंफी शराब के साथ दो बाइक व एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, एक तस्कर भागने में सफल रहा. गिरफ्तार तस्कर थाना क्षेत्र के हरदिया गांव निवासी पवन ठाकुर के पुत्र ऋषि ठाकुर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं भागने वाले तस्कर की पहचान थाना क्षेत्र के परसौनी गांव निवासी राजकिशोर मुखिया के पुत्र संतोष मुखिया को नामजद आरोपी बनाया गया है. इस संबंध में एएलटीएफ प्रभारी रजा अहमद के आवेदन पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
बाइक दुर्घटना में युवक जख्मी, पीएचसी में भर्ती
पुपरी. पुपरी-नानपुर मुख्य पथ में बुधवार को बाइक दुर्घटना में एक युवक जख्मी हो गया. जख्मी मझौर निवासी मो सहादत के पुत्र मो सुल्तान को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया. दुर्घटना का कारण संतुलन बिगड़ना बताया गया है.
आपसी विवाद में मारपीट में दो जख्मी, भर्तीपुपरी. थाना क्षेत्र के पुपरी गांव में बुधवार को आपसी विवाद के कारण हुई मारपीट में दो व्यक्ति जख्मी हो गया. जख्मी स्थानीय निवासी मो उस्मान के पुत्र मो रेयाज व मो अनवर के पुत्र मेराज को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया है.
सुरसंड. स्थानीय पुलिस ने बुधवार की दोपहर थानांतर्गत मलाही गांव के समीप ग्रामीण सड़क पर नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 215 बोतल देसी व विदेशी शराब व दो बाइक को जब्त करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. जबकि एक तस्कर पुलिस को देख शराब व बाइक छोड़ भाग निकला. पकड़े गए तस्कर की पहचान बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बड़ी महुआइन गांव निवासी शंकर सहनी के पुत्र संतोष कुमार के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि 180 एमएल का 65 बोतल विदेशी व 300 एमएल का 150 बोतल देसी शराब समेत बीआर 07ए 3011 व बीआर 30एएच 4333 नंबर की दोनों बाइक को जब्त कर गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
फरीदाबाद से अपह्त लड़की बरामद, अपहर्ता गिरफ्तार
सुरसंड. स्थानीय पुलिस ने बुधवार को हरियाणा के फरीदाबाद जिलांतर्गत डेबुआ थाने से आए सब-इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार व हेड कांस्टेबल जयप्रकाश को बरामद अपहृत नाबालिग लड़की व गिरफ्तार अपहर्ता को सौप दिया. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर भिट्ठा थाना क्षेत्र के हनुमान नगर गांव में छापेमारी कर फरीदाबाद से अपहृत एक नाबालिग लड़की को बरामद करते हुए अपहर्ता को भी गिरफ्तार किया गया था. बताया गया कि गत चार जुलाई को गिरफ्तार अपहर्ता हनुमान नगर निवासी इंजमामूल हक ने फरीदाबाद से एक नाबालिग लड़की को भगाकर अपने घर में रखे हुए था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने भिट्ठा थाना के हनुमान नगर गांव में छापेमारी कर अपहृता को बरामद करते हुए अपहर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले को लेकर नाबालिग अपहृता के परिजन ने फरीदाबाद के डेबुआ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. थानाध्यक्ष द्वारा अपहृता की बरामदगी व अपहर्ता के गिरफ्तारी की खबर फरीदाबाद पुलिस को दे दी गयी थी.कार से 184 बोतल सौंफी शराब बरामद, तस्कर फरार
बाजपट्टी. थाने की पुलिस टीम ने सोमवार को गुप्त सूचना पर बेलहिया चौक से कार से 184 बोतल सौंफी शराब बरामद किया है. हालांकि तस्कर भागने में सफल रहा. इस संबंध में बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है