12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1.400 किलोग्राम गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

थाने की पुलिस टीम ने हैदरा मिल एनएच 77 के पास 1.400 किलोग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.

बथनाहा. थाने की पुलिस टीम ने हैदरा मिल एनएच 77 के पास 1.400 किलोग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान थाना क्षेत्र के पंथपाकड़ सर्वोदयनगर निवासी नागेश्वर सिंह के पुत्र मुकेश कुमार सिंह के रुप में की गयी है. थानाध्यक्ष धनंजय चौधरी ने बताया कि पुअनि अंशु सुमन के नेतृत्व में पुलिस ने उक्त कार्रवाई की है. मादक पदार्थ अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. कांटा चौक के पास साइकिल चोरी करता युवक धराया सीतामढ़ी. नगर थाना क्षेत्र के कांटा चौक पर शनिवार की शाम साइकिल चोरी करते एक युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़े गये युवक की पहचान हुसैना निवासी मो इरफान के रूप में की गयी है. आवश्यक कार्रवाई के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पूर्व के मारपीट मामले का आरोपित गिरफ्तार बथनाहा. थाने की पुलिस ने शनिवार रात भवानीपुर गांव में छापेमारी कर पूर्व के मारपीट मामले में आरोपित व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान अली हसन के पुत्र मो वसीम के रुप में की गयी है. थानाध्यक्ष धनंजय चौधरी ने इसकी पुष्टि की है. दो माह पूर्व हत्या मामले का आरोपित गिरफ्तार बथनाहा. थाने की पुलिस टीम ने शनिवार की रात कमलदह गांव में छापेमारी कर दो माह पूर्व हत्या मामले में वांछित आरोपित नारायण मंडल के पुत्र सोहन मंडल को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार, 26 अगस्त को देर रात्रि थाना क्षेत्र के कमलदह गांव के वार्ड नंबर 11 निवासी वीरेंद्र साह के पुत्र सुमित कुमार (19 वर्ष) की घर से उठाकर पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी थी. 126 लीटर देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार मेजरगंज. थाना पुलिस ने शनिवार की देर शाम मुख्यालय बाजार स्थित मछली बाजार से 126 लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान थाना क्षेत्र के मलाही गांव निवासी लखींदर पासवान के रूप में की गयी. इस संबंध में रविवार को स्थानीय थाना में गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज की गयी तथा उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष ललित कुमार ने की है. 36 लीटर नेपाली शराब व बाइक बरामद, तस्कर फरार मेजरगंज. संध्या गश्ती के दौरान शनिवार को थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के भालोहिया तुरहा टोला के समीप से 36 लीटर नेपाली शराब से लदी एक बाइक को जब्त किया, जबकि तस्कर फरार होने में सफल हो गया. इस संबंध में रविवार को जब्त हीरो पैशन प्रो बीआर 06 एडब्लू 4549 के चालक सह तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले का अनुसंधान दारोगा शिवचंद्र यादव कर रहे हैं. नेपाल जा रहा पांच बाल श्रमिक मुक्त, बिचौलिया गिरफ्तार मेजरगंज. सीमावर्ती बसबिट्टा एसएसबी कैंप के सहायक उप निरीक्षक विनोद सिंह ने रविवार को स्थानीय थाना में मानव तस्करी से संबंधित एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. साथ ही नाबालिक बच्चों के तस्करी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर थाना को सौंपा है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सहरसा जिले के पंचगछिया थाना क्षेत्र के पुरीख गांव निवासी मनी साह के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष ललित कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें