Sitamarhi Crime : सुरसंड (सीतामढ़ी). इंडो-नेपाल भिट्ठामोड़ बॉर्डर स्थित चेकपोस्ट पर तैनात भिट्ठा कैंप के एसएसबी जवानों ने बुधवार की शाम नेपाल से तस्करी कर लाये जा रहे पांच किलो गांजा व कार को जब्त कर तस्कर सह चालक को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े जाने की भनक लगते ही एक तस्कर भाग निकला. कार चालक सह तस्कर की पहचान बथनाहा थाने के दिग्घी गांव के वार्ड संख्या दो निवासी रामप्रीत सहनी के पुत्र राजेश कुमार के रूप में हुई है. फरार तस्कर की पहचान दिग्घी वार्ड संख्या पांच निवासी मोहन महतो के पुत्र पप्पू महतो के रूप में की गयी है. भिट्ठा एसएसबी कैंप इंचार्ज विशाल कुमार ने बताया कि कार से गांजा लाए जाने की उन्हें गुप्त सूचना मिली थी. सूचना सत्यापन के पश्चात उनके नेतृत्व में एएसआई पुरुषोत्तम भाई, हेड कांस्टेबल विकास कुमार, जवान श्याम छेत्री, संजीत कुमार साफी व महिला कांस्टेबल निरुपमा साहू ने कार की तलाशी ली. उसमें सीट के नीचे छुपाकर रखा गया पांच किलो गांजा का पैकेट बरामद हुआ. जब्त गांजा का अंतर्राष्ट्रीय बाजार मूल्य 2.50 लाख रुपये आंका गया है. जब्त गांजा, कार व गिरफ्तार तस्कर को भिट्ठा थाना के हवाले कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है