12 बोतल सौंफी व दो लीटर चुलाई शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
एएलटीएफ की टीम द्वारा थाना क्षेत्र के केशोपुर पूरा चौक पर छापेमारी कर 12 बोतल नेपाली सौंफी व दो लीटर चुलाई शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है.
पुपरी. एएलटीएफ की टीम द्वारा थाना क्षेत्र के केशोपुर पूरा चौक पर छापेमारी कर 12 बोतल नेपाली सौंफी व दो लीटर चुलाई शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार तस्कर थाना क्षेत्र के रामपुर पचासी गांव निवासी सीताराम महतो के पुत्र दीपक कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस संबंध में एएलटीएफ प्रभारी रजा अहमद के आवेदन पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
पुत्री के अपहरण का लगाया आरोप, प्राथमिकी
पुपरी. थाना क्षेत्र के एक गांव से एक लड़की का अपहरण कर लेने के मामले में अपहृता की मां के आवेदन पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें बाजपट्टी थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव निवासी अंकित कुमार, विपुल कुमार, दीपक कुमार, मनीष राय को नामजद आरोपी बनाया गया है. प्राथमिकी में बताया गया है कि पुत्री सामान लाने बाजार गयी थी. इसी क्रम में नामजद व्यक्ति द्वारा पुत्री का अपहरण कर लिया गया है. नामजद व्यक्ति द्वारा विभिन्न तरह की धमकी देने का भी आरोप लगाया है.
बाइक दुर्घटना में महिला समेत दो जख्मी, मुजफ्फरपुर रेफरपुपरी. पुपरी-सुरसंड मुख्य पथ में मंलग स्थान के समीप बाइक दुर्घटना में एक महिला समेत दो व्यक्ति जख्मी हो गया. जख्मी मधुबनी निवासी महेश यादव के पुत्र गौरी शंकर राय व पुपरी निवासी राघव नारायण सिंह की पत्नी वीणा देवी को एसडीपीओ अतनु दत्ता द्वारा इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक द्वारा जख्मी दोनों व्यक्ति की प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है