सोनबरसा. भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) 51वीं बटालियन नरकटिया बीओपी के जवानों व उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार की सुबह पिलर संख्या 322/4 झीम नदी पुल लालबंदी गांव के समीप भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश करने के दौरान नेपाल निर्मित सौंफी शराब के साथ बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान थाना क्षेत्र के दोस्तिया गांव के वार्ड नंबर 7 निवासी रामयश पंजियार के पुत्र नंदलाल कुमार के रुप में की गयी है. तलाशी के दौरान तस्कर के पास से 300 मिली के 240 बोतल नेपाली सौंफी शराब बरामद किया गया है. तस्करी में प्रयुक्त उसकी हीरो ग्लैमर बाइक(बीआर 30आर 2119) भी जब्त कर ली गयी है. जब्त शराब, बाइक व गिरफ्तार तस्कर को उत्पाद विभाग के हवाले कर दिया गया. कार्रवाई दल में सब इंस्पेक्टर निरत सिंह, जवान रामप्रवेश कुमार, पवन कुमार व उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर अभय कुमार टीम के साथ शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है