Loading election data...

187 बोतल सौंफी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के मुनहरवा चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान एएलटीएफ की टीम द्वारा 187 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ एक बाइक व एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2024 9:40 PM

पुपरी. थाना क्षेत्र के मुनहरवा चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान एएलटीएफ की टीम द्वारा 187 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ एक बाइक व एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार तस्कर सुरसंड थाना क्षेत्र के बिररख निवासी स्व शिवा महतो के पुत्र ललन महतो को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस संबंध में एएलटीएफ दारोगा विजय शंकर सिंह के आवेदन पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. 240 बोतल देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार सुरसंड. रात्रि गश्ती पर निकली भिट्ठा थाने की पुलिस ने रविवार को श्रीखंडी भिट्ठा गांव स्थित पानी टंकी के समीप एनएच 227 पर नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 300 एमएल का 240 बोतल देसी शराब व दो बाइक को जब्त करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. जबकि दो तस्कर शराब लदी बाइक को छोड़ अंधेरा का फायदा उठाकर भाग निकला. पकड़े गए तस्कर की पहचान पुपरी थाना क्षेत्र के भिट्ठा जलालपुर वार्ड संख्या 11 निवासी सिकंदर सहनी के पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है. जबकि फरार हुए दोनों तस्कर की पहचान उक्त गांव के ही बमबम कुमार व लक्ष्मी कुमार के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष रविकांत कुमार ने बताया कि प्रशिक्षु पुअनि शैलेश कुमार के नेतृत्व में बरामद शराब व बीआर 06आर 6907 व बीआर 07एक्स 2362 नंबर की दोनों बाइक को जब्त कर तीनों आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. दहेज हत्या मामले का फरार आरोपित गिरफ्तार सुरसंड. स्थानीय पुलिस ने रविवार की रात थाना क्षेत्र के अमाना गांव में छापेमारी कर दहेज हत्या मामले में फरार आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार रामकृपाल महतो के पुत्र दिलीप कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version