24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

60 बोतल सौंफी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

मद्य निषेध विभाग द्वारा सुरसंड बाजार के समीप वाहन चेकिंग के दौरान 60 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ बाइक सवार एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया.

पुपरी. मद्य निषेध विभाग द्वारा सुरसंड बाजार के समीप वाहन चेकिंग के दौरान 60 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ बाइक सवार एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार तस्कर सुरसंड थाना क्षेत्र के विशनपुर निवासी भीखारी साह के पुत्र जितेंद्र साह को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस संबंध में जमादार अजीत कुमार यादव के आवेदन पर मद्य निषेध थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

हत्या मामले के तीन अभियुक्त गिरफ्तार

पुपरी. स्थानीय थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के पुपरी गांव स्थित मुशहरी टोला में छापेमारी कर तीन व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार व्यक्ति थाना क्षेत्र के पुपरी गांव निवासी रामानंद मुखिया के पुत्र श्रीचंद मुखिया, शंकर मुखिया के पुत्र विश्वनाथ मुखिया व उमेश मुखिया को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जानकारी के मुताबिक कांड के आरोपी के विरुद्ध स्थानीय थाना में हत्या कर देने का मामला दर्ज है.

420 बोतल देसी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

सुरसंड. रात्रि गश्ती पर निकली भिट्ठा थाने की पुलिस ने बुधवार को भलुवाही से बासुकी बिहारी गांव जानेवाली ग्रामीण सड़क पर नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 300 एमएल का 420 बोतल (126 लीटर) देसी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार की है. जिनकी पहचान क्रमशः चोरौत थाना क्षेत्र के परिगामा वार्ड संख्या दो निवासी अशर्फी मुखिया के पुत्र शिवनंदन मुखिया व बसोतरा वार्ड संख्या 10 निवासी मोहन मुखिया के पुत्र दीनू मुखिया के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष रविकांत कुमार ने बताया कि शराब को जब्त कर प्रशिक्षु पुअनि कुश कुमार के लिखित बयान पर आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें