10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशीली कफ सिरप व टेबलेट के साथ तस्कर गिरफ्तार

थाने की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर मंगलवार शाम मच्छपकौनी गांव में छापेमारी कर भारी मात्रा में नशीली कफ सिरप व टेबलेट बरामद किया है.

बेला. थाने की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर मंगलवार शाम मच्छपकौनी गांव में छापेमारी कर भारी मात्रा में नशीली कफ सिरप व टेबलेट बरामद किया है. साथ ही तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान गांव के ही गगन कुमार सिंह के रुप में की गयी है. पुलिस टीम का नेतृत्व कर रहे थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी रवि रंजन ने बताया कि तस्कर के ठिकाने से 108 बोतल प्रतिबंधित कोरेक्स सिरप व 1140 पीस नाइट्राभेट नशीली टेबलेट बरामद किया गया है. सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज किये जाने के उपरांत गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. 90 बोतल सौंफी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार बेला. स्थानीय थाने की पुलिस ने मंगलवार शाम सौरभर पेट्रोल पंप के पास से नेपाल निर्मित देसी सौंफी शराब के साथ बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. जिसकी पहचान डुमरा थाना क्षेत्र के अमघट्टा वार्ड नंबर 35 निवासी कृष्णनंदन कुमार के रुप में की गयी है. तलाशी में बाइक की डिक्की से 90 बोतल शराब बरामद की गयी है. वहीं, तस्करी में प्रयुक्त उसकी ग्लैमर बाइक भी जब्त कर ली गयी है. बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें