15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

400 बोतल शराब संग हुंडई कार पर सवार तस्कर गिरफ्तार

थाने की पुलिस ने नेपाली शराब के साथ एक कार सवार तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

रीगा. थाने की पुलिस ने नेपाली शराब के साथ एक कार सवार तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. एलटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना अंतर्गत पकड़ी चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चलाकर उक्त कार्रवाई की. तस्कर की पहचान शिवहर जिले के शंकरपुर बिंधी गांव निवासी फूलन राय के करीब 20 वर्षीय पुत्र नरेंद्र कुमार के रूप में की गयी है. पुलिस ने डीएल-3, सीए-9107 नंबर की हुंडई कार को जब्त कर लिया. कार से पुलिस की टीम ने नेपाली सौंफी शराब की 400 से अधिक बोतलें बरामद किया. 106 बोतल शराब संग बाइक सवार दो तस्कर गिरफ्तार

बथनाहा. थाने की पुलिस ने थाना अंतर्गत पंथपाकर चौक के समीप से 106 बोतल नेपाली सौंफी शराब संग बाइक सवार दो तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. तस्कर की पहचान जिले के बेला थाना अंतर्गत उसनेना गांव निवासी बूधन दास के पुत्र रितेश कुमार दास व नंद किशोर के पुत्र नागेंद्र कुमार दास के रूप में की गयी है. पुष्टी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार चोधरी ने की.

फरीदाबाद से भगाकर लायी गयी लड़की बरामद, अपहर्ता गिरफ्तार

सुरसंड. गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस ने सोमवार को भिट्ठा थाना क्षेत्र के हनुमान नगर गांव में छापेमारी कर फरीदाबाद से अपहृत एक नाबालिग लड़की को बरामद करने के साथ ही अपहर्ता को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि बरामद उक्त नाबालिग अपहृता का विगत चार जुलाई को फरीदाबाद से भगाया गया था. मामले को लेकर नाबालिग के परिजन ने फरीदाबाद थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. अपहृता के हनुमाननगर गांव में होने की सूचना पर सअनि श्यामनंदन कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर उसे बरामद करते हुए अपहर्ता इंजमामुल हक को भी गिरफ्तार कर लिया गया. अपहृता की बरामदगी व अपहर्ता की गिरफ्तारी की सूचना फरीदाबाद पुलिस को दे दी गयी है.

लेनदेन के विवाद में हुई मारपीट को लेकर दर्जन भर लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

सुरसंड. रुपए के लेनदेन में चाकू मारकर गंभीर रुप से जख्मी करने के आरोपों के तहत थानांतर्गत बखरी गांव निवासी ओमप्रकाश कुमार द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, जिसमें गांव के ही मनीष राय व उसके पिता अरुण राय समेत दर्जन भर अज्ञात को आरोपित किया गया है. कहा है कि वादी गत 21 जून को मनीष राय के नगर पंचायत स्थित गरीब स्थान के समीप दुकान पर अंगूठा लगाकर पांच हजार रुपये निकासी किया. अंगूठा लगाने के बावजूद उस दिन आरोपी ने निकासी की गयी रुपए नहीं दिया. जबकि उसके खाते से 5800 रुपए निकाल लिया. 25 जून को वादी का भाई प्रेमप्रकाश उसके दुकान पर जाकर जब निकासी की गयी रुपये की मांग की तो आरोपी ने चार हजार रुपए दिया. शेष 1800 रुपया मांगे जाने पर उसके साथ गाली-गलौज, मारपीट व धक्का-मुक्की करते हुए वहां से भगा दिया. बाद में वादी द्वारा रुपए मांगने के बाद उसे 1800 रुपए दे दिया. उसके बाद मनीष राय व अरुण राय चार बाइक पर सवार एक दर्जन अज्ञात लोगों के साथ उसके घर में घुसकर वादी समेत उसके चचेरा भाई मंजेश कुमार को भी चाकू मारकर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया. आरोप है कि महिलाओं के साथ भी अभद्रता की गयी. साथ ही पिस्टल लहराते हुए वहां से निकल गया.

बाइक सवार अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखा बाइक लूटी

पुपरी. सुरसंड मुख्य पथ में हरिहरपुर चौक से करीब 100 मीटर की दूरी पर हथियार के बल पर बाइक छीन लेने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में थाना क्षेत्र के ससौला निवासी जीनिश राय के पुत्र राम मनोहर राय के आवेदन पर स्थानीय थाना में तीन अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बताया गया है कि पीड़ित पुपरी बाजार से घर लौट रहा था. इसी क्रम में रात के 9:30 बजे एक बाइक पर सवार तीन अपराधियोंने ओवरटेक करके बाइक रुकवाया और गाली-गलौज करते हुए बाइक मांगा. विरोध करने पर फायरिंग कर दी, जिससे वह भयभीत हो गया. उसके बाद तीनों अपराधी बाइक छीनकर गगंटी की ओर फरार हो गया.

मां-बेटी को मारपीट कर जख्मी किया, दो नामजद

पुपरी. थाना क्षेत्र के कुशैल गांव निवासी राम मूर्ति राय की पत्नी बबीता देवी के आवेदन के आलोक में स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें स्थानीय सहिंद्र कुमार व महेंद्र कुमार समेत चार अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है. आरोपितों पर पीड़िता ने उसे व उसकी पुत्री को घेरकर गाली-गलौज व मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें