…ताकि हमारा जिला मतदान प्रतिशत में हो अव्वल
शहर के बाहर ग्रामीण क्षेत्र पंडौल गांव में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. गांव के किसान व मजदूर परिवारों के महिला एवं पुरुषों को लोकतंत्र के निर्माण में एक-एक वोट के महत्व को बताया गया.
सीतामढ़ी. शहर के बाहर ग्रामीण क्षेत्र पंडौल गांव में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. गांव के किसान व मजदूर परिवारों के महिला एवं पुरुषों को लोकतंत्र के निर्माण में एक-एक वोट के महत्व को बताया गया. पूर्व सैनिकों के संगठन वेटरंस इंडिया, सीतामढ़ी के जिला कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व सैनिक अनिल कुमार ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा मतदान हो, इस उद्देश्य से जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. हर वोट महत्वपूर्ण है. इसके सही इस्तेमाल से ही अच्छे और सच्चे लोकतंत्र का निर्माण संभव हो पाएगा. हम सभी को इस अधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए, ताकि हमारा जिला मतदान प्रतिशत में अब्बल हो. स्थानीय निवासी सियाराम सिंह, पवन यादव, रामबली राय, फुलझरिया देवी, जुमैदा खातून, विजय कुमार, शकुर मिंया, रामनारायण राय, रामप्रित यादव, निरज कुमार व शंकर प्रसाद समेत अन्य ने खुद भी वोट करने और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है