एसपी ने शहर में की वाहनों की जांच, 1.70 लाख का चालान काटा
एसपी अमित रंजन ने रात्रि में शहर के कई स्थानों पर छोटे बड़े वाहनों की जांच की.
सीतामढ़ी. एसपी अमित रंजन ने रात्रि में शहर के कई स्थानों पर छोटे बड़े वाहनों की जांच की. इस दौरान एक रात में 1 लाख 70 हजार की चलान काटी गयी. वहीं, शहर के सभी चौक चौराहों पर पुलिस व्यवस्था की जायजा भी लिया. वहीं ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. एसपी ने तैनात पुलिस पदाधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट रहने और रास्ते से गुजरते लोगों पर नजर रखने की बात कही. इस क्रम में एसपी ने हाइवे से गुजर रहे तमाम वाहनों की खुद जांच की. साथ ही रात्रि गश्ती दल के कार्यों को लेकर पूछताछ की. साथ ही पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को सतर्कता बरतने का भी निर्देश दिया. आधी रात से लेकर सुबह होने तक एसपी सड़क पर उतर कर जांच अभियान चलाते रहे. शहर के शंकर चौक, कारगिल चौक, मेहसौल चौक, आजाद चौक, महंथ साह चौक, जानकी स्थान के इलाकों में अभियान चलाया गया. जानकारी के अनुसार, गणतंत्र दिवस को लेकर अपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के उद्देश्य से जिले की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है