एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों व थानाध्यक्षों को दिए कई दिशा निर्देश

समाहरणालय स्थित पुलिस अधीक्षक के कार्यालय कक्ष में गुरुवार को एसपी अनंत कुमार राय की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 9:55 PM

शिवहर: समाहरणालय स्थित पुलिस अधीक्षक के कार्यालय कक्ष में गुरुवार को एसपी अनंत कुमार राय की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस दौरान एसपी ने 2024 के लोकसभा चुनाव को स्वच्छ व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को धन्यवाद दिया है.साथ ही एसपी ने सभी थानाध्यक्षों एवं पुलिस पदाधिकारियों को 1 जुलाई 2024 से लागू होने वाले नये कानून जैसे भारतीय न्याय संहिता- 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता- 2023, भारतीय साक्ष्य अधिनियम- 2023 के बारे में विशेष जानकारियां दी गई. तथा एसपी ने अपराध गोष्ठी में कानून व्यवस्था को लेकर थाना वार मामलों की समीक्षा की गई. साथ ही एसपी ने जिले के सभी थानाध्यक्षों को अपने अपने थाना क्षेत्र में नियमित सघन वाहन चेकिंग चलाने, मादक पदार्थ, शराब व असमाजिक तत्वों को धर पकड़ करने का भी निर्देश दिया. एसपी ने जिले के सभी बैंकों व सीएसपी पर विशेष निगरानी रखने के साथ विभिन्न कांडो में वांछितों की गिरफ्तारी करने का भी निर्देश दिया गया. साथ ही एसपी ने थानों में आने वाले आगंतुको से नम्र एवं शालीन व्यवहार रखने और उनकी समस्याओं को जानकर त्वरित निष्पादन करने, पीड़ित व्यक्तियों का प्राथमिकी तुरंत दर्ज करने एवं एक प्रति पीड़ित को नि:शुल्क मुहैया कराने, थाना में आने वाले आगंतुको के लिए आगंतुक कक्ष में पंखा, पानी एवं बैठने की व्यवस्था रखने, पासपोर्ट एवं चरित्र सत्यापन हेतु प्राप्त आवेदनों का निर्धारित समयावधि के अंदर निष्पादन करने, प्रत्येक शनिवार को थाना में आयोजित होने वाले भूमि-विवाद बैठक में भूमि-विवाद से संबंधित प्राप्त मामलों का निपटारा करने, सभी थानाध्यक्ष को प्रत्येक माह में थाना क्षेत्र के सामाजिक एवं प्रबुद्ध व्यक्तियों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया गया. मौके पर पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय प्रेमचंद्र सिंह, एसडीपीओ अनिल कुमार, नगर थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह समेत कई पुलिस पदाधिकारी व थानाध्यक्ष मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version