विद्यालय निरीक्षण एवं इंफ्रास्ट्रक्चर पर विशेष नजर

समाहरणालय स्थित किसान भवन में शुक्रवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेंद्र मणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला एवं प्रखंड के सभी पदाधिकारियों व कर्मियों के साथ बैठक की गई.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 2:04 PM

शिवहर: समाहरणालय स्थित किसान भवन में शुक्रवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेंद्र मणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला एवं प्रखंड के सभी पदाधिकारियों व कर्मियों के साथ बैठक की गई. बैठक में विद्यालय के नए समय के बारे में चर्चा करते हुए डीईओ ने कहा कि विद्यालय का निरीक्षण सुबह 6 बजे से दोपहर 01 बजे तक अनिवार्य रूप से करना है. तथा विद्यालय के सभी शिक्षक के फोटो, शिक्षक उपस्थति पंजी का फोटो के साथ दो/दो शौचालय का फोटो भेजना सुनिश्चित करेंगे. बैठक में डीपीएम ऋषिकेश ने प्रत्येक दिन मिशन दक्ष में नए प्रवेश, विशेष कक्षा में नए प्रवेश के साथ- साथ कुल उपस्थित विद्यार्थी, मिशन दक्ष में दैनिक उपस्थित विद्यार्थी, विशेष कक्षा में कुल उपस्थित विद्यार्थी इत्यादि का रिपोर्ट प्रतिदिन भेजने के लिए निरीक्षणकर्ता को कहा गया. बैठक में इंफ्रास्ट्रक्चर, बेंच डेस्क, इत्यादि में दैनिक प्रगति की चर्चा भी की गई. साथ ही सभी प्राथमिक और मध्य विद्यालय में कक्षा 1 से 8 तक के छात्र एवं छात्राओं को पुस्तक एवं एफएलएन किट के शत प्रतिशत वितरण करने की बात कहीं गई. बैठक में विद्यालय में छात्रों की 90 प्रतिशत उपस्थिति पर जोर दिया गया. साथ ही डीईओ ने सभी निरीक्षी पदाधिकारी व कर्मियों को विद्यालय का प्रत्येक दिन शत प्रतिशत निरीक्षण करने का निर्देश दिया है. मौके पर सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकरी, जिला परियोजना प्रबंधक, सभी प्रखंड परियोजना प्रबंधक, सभी प्रखंड साधन सेवी समेत कई मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version