डुमरा. खेल विभाग, राज्य खेल प्राधिकरण व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में जिला मुख्यालय स्थित जानकी स्टेडियम में आयोजित छह दिवसीय राज्य स्तरीय विद्यालय खेल कबड्डी बालिका अंडर-17 प्रतियोगिता के तीसरे दिन शुक्रवार को विभिन्न जिलों के बीच कबड्डी मैच का आयोजन हुआ. इससे पूर्व क्रिकेट संघ के पूर्व कोषाध्यक्ष पंकज कुमार अग्रवाल ने औरंगाबाद व रोहतास के टीमों से परिचय प्राप्त करने के साथ हीं दोनों टीमों के बीच टॉस कराया. उन्होंने कहा कि हार-जीत प्रतियोगिता के दो पहलू है. खिलाड़ियों को इसका परवाह किये बगैर पूरी लगन के साथ अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करना चाहिए. बताया गया कि प्रतियोगिता के तीसरे दिन अलग-अलग जिलों के टीमों के बीच कबड्डी मैच आयोजित किया गया, जिसमे औरंगाबाद ने रोहतास को 6 अंकों से हराया. वहीं शिवहर ने सीतामढ़ी को 16 अंक, सहरसा ने जहानाबाद को 33 अंक, गोपालगंज ने अरवल को 47 अंक, भोजपुर ने सुपौल को 14 अंक, मधुबनी ने किशनगंज को 6 अंक एवं बेगूसराय ने कटिहार को 20 अंकों से हराया. इसी तरह अन्य जिलों की टीमों ने प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त किया. मौके पर सचिव पंकज कुमार सिंह, जयशंकर चौधरी, तारकेश्वर मंडल, मोनू ओझा व अजय कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है