जानकी स्टेडियम में राज्य स्तरीय विद्यालय खेल कबड्डी बालिका प्रतियोगिता का आयोजन
बुधवार से जिला मुख्यालय स्थित जानकी स्टेडियम में राज्य स्तरीय विद्यालय खेल कबड्डी बालिका अंडर-17 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
डुमरा. खेल विभाग, राज्य खेल प्राधिकरण व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार से जिला मुख्यालय स्थित जानकी स्टेडियम में राज्य स्तरीय विद्यालय खेल कबड्डी बालिका अंडर-17 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ डीएम रिची पांडेय, एसपी मनोज कुमार तिवारी, अपर समाहर्ता संदीप कुमार, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन बृजकिशोर पांडेय व अपर समाहर्ता विभागीय जांच कुमार धनंजय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस दौरान डीएम ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि बहुआयामी व्यक्तित्व विकसित करने एवं अच्छा नागरिक बनने में खेल एक बेहतर शुरुआत है. खेल अनुशासन सिखाता है. डीएम ने खिलाड़ियों से कहा कि हार-जीत कोई मायने नहीं रखता है. इसमें परिश्रम को काफी विफलता का कारण नहीं बताना चाहिए, क्योंकि, इसी परिश्रम के बदौलत आज के हार को कल के जीत में बदला जा सकता है. उन्होंने खिलाड़ियों को टीम भावना के साथ खेलने व एक-दूसरे खिलाड़ियों के साथ सम्मानजनक व्यवहार करने का सुझाव दिया. डीएम ने कबड्डी खेल को लेकर कहा कि इसका स्वरूप राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय फलक तक बिखरा है. इस खेल के माध्यम से खिलाडी जिला, राज्य व देश का नाम रौशन कर रहे है. उन्होंने राज्य के विभिन्न जिलों से पहुंची टीम को सकारात्मक वातावरण तैयार करने में योगदान देने की अपील किया. वहीं, एसपी ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी है. इसलिए सभी प्रतिभागी बेहतर खेल भावना के साथ इस प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें, ताकि राष्ट्र स्तर पर कामयाबी मिल सके. उन्होंने कहा कि खेल शारीरिक व मानसिक विकास के साथ एक-दूसरे को समझने का अच्छा अवसर प्रदान करता है. इस अवसर पर राज्य के 34 जिलों से पहुंची टीम ने मार्चपास्ट किया. साथ ही राष्ट्रीय खिलाडी सुन्दर कुमारी ने खिलाड़ियों को खेल भावना व अनुशासन का शपथ दिलाया. वही कमला बालिका उच्च विद्यालय के छात्राओं के द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया. साथ ही पारम्परिक लोकगीत प्रस्तुत किया गया. इस मौके पर डीइओ प्रमोद कुमार साहू, डीपीआरओ कमल सिंह, खेल अधिकारी बिरजू दास, श्याम किशोर प्रसाद व पंकज कुमार सिंह समेत अन्य लोग शामिल थे. — उद्घाटन मैच में एकलव्य सेंटर बना विजेता
प्रतियोगिता के पहले दिन अलग-अलग जिलों के टीमों के बीच कबड्डी मैच आयोजित किया गया. उद्घाटन मैच एकलव्य सेंटर व मधुबनी के बीच खेला गया. जिसमे एकलव्य सेंटर ने मधुबनी को 54 पॉइंट से हराया. इसीतरह मुंगेर ने किशनगंज को 3 पॉइंट, बेगूसराय ने मधेपुरा को 22 पॉइंट, जहानाबाद ने अररिया को 30 पॉइंट एवं नवादा ने वैशाली को 15 पॉइंट से हराया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है