हरदी नदी के जलस्तर में वृद्धि, नये इलाके में पानी का फैलाव

नेपाल के जल अधिग्रहण में क्षेत्र में हुई भारी बरसात के कारण प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली हरदी नदी सोमवार को एक बार फिर उफना गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 1, 2024 10:07 PM

परिहार. नेपाल के जल अधिग्रहण में क्षेत्र में हुई भारी बरसात के कारण प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली हरदी नदी सोमवार को एक बार फिर उफना गयी. इसके बाद कई नए इलाकों में बाढ़ का पानी फैल गया. इसके अलावा रविवार को जलस्तर में कमी के बाद जिन इलाकों से पानी उतरा था, वहां फिर से पानी चढ़ गया है. नदी के जलस्तर में वृद्धि होने के कारण परवाहा-लालबंदी पथ पर एक बार फिर पानी का बहाव तेज हो गया है. इस पथ पर बंसबरिया रैन से लेकर लहुरिया बाजार तक करीब ढाई फीट पानी का बहाव हो रहा है. बता दें कि नदी के जलस्तर में वृद्धि होने के कारण बारा, बंसबरिया, लहुरिया खुरसाहा आदि गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. वहीं, लपटाहा, महुआबा, सुनैना, खुरसाहा, लहुरिया समेत कई गांव के सरेह में बाढ़ का पानी फैल गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version