Sitamarhi News : पानी की निकासी को लेकर स्टेट हाइवे घंटों जाम

Sitamarhi News : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मेसौढ़ा पंचायत के वार्ड नंबर 7 के ग्राम वासियों ने गुरुवार को मोहल्ले के नाले से निकल रहे गंदे पानी की

By Prabhat Khabar News Desk | August 23, 2024 3:54 AM

Sitamarhi News : पिपराही: प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मेसौढ़ा पंचायत के वार्ड नंबर 7 के ग्राम वासियों ने गुरुवार को मोहल्ले के नाले से निकल रहे गंदे पानी की निकासी नहीं होने एवं सड़क पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न होने की वजह से स्टेट हाईवे संख्या- 54 को टायर जलाकर करीब एक घंटे तक जाम रखा. साथ ही ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया है. वहीं सड़क जाम की सूचना पाकर स्थानीय प्रखंड प्रमुख सह राजद जिलाध्यक्ष उपेंद्र पासवान, बीडीओ आदित्य सौरव, थानाध्यक्ष संजय स्वरूप घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझने बुझाने के प्रयास में जुट गए. परंतु ग्रामीण मानने को तैयार नहीं हो रहे थे.

Sitamarhi News : ग्रामीण डर की जिंदगी जीने पर मजबूर

ग्रामीण भी स्थानीय मुखिया की कार्यकलाप से नाराज थे. वहीं स्थानीय ग्रामीण रामबाबू गुप्ता ने कहा कि मेसौढ़ा पंचायत के वार्ड नंबर 7 में तकरीबन 3 साल से नाले के पानी की निकासी लगातार सड़क पर ही होने के कारण अवागवन करने वाले लोगों की परेशानी तो होती ही है. स्थानीय ग्रामीण इसी डर की जिंदगी जीने पर मजबूर हैं.

आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि प्रखंड प्रशासनिक अधिकारियों एवं पंचायत के मुखिया के कारण पंचायत के लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. वहीं प्रखंड के प्रमुख सह राजद जिलाध्यक्ष ने बताया कि वे अपनी निजी कोष से उक्त मोहल्ले की नाला की पानी की निकासी को लेकर साफ-सफाई कराने की बात कहीं है. लेकिन आक्रोशित लोग फिर भी डटे हुए हैं.

Also Read : Sitamarhi News : मौत से फूटा परिजनों का गुस्सा, क्लीनिक में हंगामा

Next Article

Exit mobile version