मतदान करने के लिए राज्य आइकॉन ने की अपील

आगामी 25 मई को शिवहर संसदीय क्षेत्र में छठे चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए बिहार राज्य आइकॉन एवं लोकप्रिय गायिका मैथिली ठाकुर ने रविवार को शिवहर जिला पहुंची.

By Prabhat Khabar News Desk | May 19, 2024 8:14 PM

शिवहर: आगामी 25 मई को शिवहर संसदीय क्षेत्र में छठे चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए बिहार राज्य आइकॉन एवं लोकप्रिय गायिका मैथिली ठाकुर ने रविवार को शिवहर जिला पहुंची.तथा शहर में रोड शो के माध्यम से मतदाताओं को 25 मई को निश्चित रूप से मतदान करने के लिए प्रेरित किया.हालांकि रोड शो के दौरान लोगों की भीड़ नगण्य रही.उन्होंने शिवहर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत फतहपुर मठ से रोड शो शुरू की.जो सिनेमा हॉल रोड, रजिस्ट्री चौक, ब्रह्मस्थान चौक, गुदरी बाजार रोड, गांधी चौक, राजस्थान चौक से पेट्रोल पंप रोड व खादी भंडार रोड, जीरोमाइल चौक होते हुए जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय मैदान में पहुंची. जहां स्वीप कोषांग द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में आइकॉन मैथिली ठाकुर ने उपस्थित को गीतों के जरिए अपने अधिकारों का सम्मान करें- चलों सभी मिलकर मतदान करें.तथा अपने मधुर स्वर से देशभक्ति व लोकगीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों से खुब तालियां बटोरी और लोगो ने उनके स्वर की काफी तारीफ भी किये.कार्यक्रम में आइकॉन मैथिली ठाकुर ने लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी को भागीदारी निभाने के साथ 25 मई को शिवहर संसदीय क्षेत्र में होने वाले लोकसभा चुनाव में लोगों को मतदान करने के लिए अपील किया गया.मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम पंकज कुमार, एसपी अनंत कुमार राय, डीडीसी अतुल कुमार वर्मा, एसडीएम अविनाश कुणाल, एसडीपीओ अनिल कुमार, स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी चांदनी सुमन समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version