मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों के बीच पत्थरबाजी
दो पक्षों के बीच मारपीट व बाद में पथराव होने से बीच-बचाव करने के क्रम में दो दारोगा, चार सिपाही व आधा दर्जन से अधिक लोग आंशिक रूप से चोटिल हो गये.
बेलसंड (सीतामढ़ी). नवयुवक पूजा समिति रजिस्ट्री चौक बेलसंड की प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान रविवार की अहले सुबह दो पक्षों के बीच मारपीट व बाद में पथराव होने से बीच-बचाव करने के क्रम में दो दारोगा, चार सिपाही व आधा दर्जन से अधिक लोग आंशिक रूप से चोटिल हो गये. –थानाध्यक्ष ने लाठी चार्ज कर भीड़ को किया तितर-बितर जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच तनाव को रोकने के लिए थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद ने सशस्त्र बलों के साथ हल्का लाठी चार्ज कर अनियंत्रित भीड़ को तितर-बितर कर स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास के साथ-साथ वरीय अधिकारियों को सूचना दी. सूचना मिलने पर डीएम रिची पांडेय व एसपी मनोज कुमार तिवारी आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे. –उपद्रवियों ने दो दुकान में आग लगा दी हालांकि डीएम-एसपी के आने से पहले भीड़ में शामिल कुछ असामाजिक तत्वों ने दो दुकान में आग लगा दी. अपने कर्तव्य के निर्वहन में घायल पुलिसकर्मियों में सब इंस्पेक्टर विकेश कुमार, विवेकानंद कुमार, सिपाही सुनीता कुमारी, रेखा कुमारी, उमाशंकर सिंह व सोनेलाल सिंह का नाम शामिल है. इधर स्थानीय वार्ड नं 6 के विक्रम कुमार, सुरज कुमार, वार्ड नं 3 के विक्की राय, वार्ड नं 12 के प्रमोद पांडेय, वार्ड नं 7 की मोना कुमारी समेत कुछ लोग के घायल होने की चर्चा हैं. जिनका इलाज निजी क्लीनिक में किया गया. घटना तीन बजे सुबह की है. –लाठी चार्ज पर भागे उपद्रवी बताया गया कि मूर्ति विसर्जन के दौरान कुछ असामाजिक तत्व हंगामा करते हुए ईंट-पत्थर इधर-उधर फेंकने लगे. जिससे एक पक्ष के लोग आक्रोशित हो गये. जिसके दोनों पक्षों के बीच तानातानी हो गयी. जिसके बाद दोनों पक्ष के लोग एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर फेंकने लगे. यह देखकर पुलिस ने सख्ती बरतते हुए लाठी चार्ज कर दिया. जिससे असामाजिक तत्व भाग खड़े हुए. वरीय पदाधिकारियों व आसपास के थाना से पुलिसकर्मियों के पहुंचने तक स्थानीय पुलिस ने उपद्रवियों को किसी बड़ी घटना को अंजाम देने से रोके रखा. –डीएम व एसपी ने मोरर्चा संंभाला तब तक बड़ी संख्या में पुलिस बल व एसएसबी ने पहुंचकर डीएसपी व एसपी के नेतृत्व में माहौल को पूरी तरह अपने काबू में कर लिया. डीएम व एसपी ने अपनी उपस्थिति में प्रतिमा का विसर्जन कराया. घटना की सूचना पर आईजी बाबू राम एवं आयुक्त तिरहुत प्रमंडल सर्वानंद एम भी पहुंचे. उन्होंने एसडीओ कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश देने के बाद घटनास्थल का मुआयना कर लौट गए. –ड्रोन कैमरा में उपद्रवियों के चेहरे कैद : एसपी बाद में थाना परिसर में डीएम रिची पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित शांति समिति की बैठक में एसपी ने कहा कि प्रतिमा विसर्जन के दौरान ड्रोन कैमरा एवं वीडिओग्राफी कराया गया है. जिसमें पूरी घटना की रिकार्डिंग कराई जा चुकी है. इसके आधार पर असामाजिक तत्वों की पहचान कर कठोर कार्रवाई की जाएगी. डीएम ने सख्त लहजे में कहा कि आप लोग सामाजिक सद्भाव बनाए रखें अन्यथा बाध्य होकर प्रशासन को बिजली एवं इंटरनेट सेवा बंद करने के साथ कठोर कानूनी कार्रवाई करनी होगी. पूरे क्षेत्र में धारा 144 लागू करना पड़ेगा. आपलोग अफवाहों पर ध्यान न दें. नगर पंचायत के चेयरमैन रंधीर कुमार ने शांति व्यवस्था बनाए रखने में हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया.घटना के संबंध में पूजा समिति के अध्यक्ष गुड्डू सहनी ने थाना में आवेदन देकर सदरे आलम, एकलाख व मो नाजिम समेत पचास अज्ञात लोगों के साथ मिलकर माहौल बिगाड़ने और पत्थरबाजी कराने का आरोप लगाया है. मौके पर डीडीसी मनन राम, विधायक संजय गुप्ता, एसडीएम ललित राही, डीएसपी रविशंकर प्रसाद व थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद समेत कई स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद थे. बॉक्स में बोले अधिकारी कुछ असामाजिक तत्वों ने जानबूझ कर सामाजिक सद्भाव खराब करने का प्रयास किया है. ऐसे उपद्रवियों के चेहरे व आपराधिक गतिविधि ड्रोन कैमरा में कैद हो चुकी है. उनकी पहचान कर नियमानुकूल कानूनी कार्रवाई की जायेगी. अब स्थिति पूरी तरह पुलिस के नियंत्रण में है. मनोज कुमार तिवारी, एसपी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है