12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वोटिंग में हिस्सा लेकर लोकतंत्र को मजबूत करें

पूर्व निःशक्तता आयुक्त डॉ शिवाजी कुमार ने रविवार को डुमरा प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बुनियाद केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांग वोटरों को वोट के प्रति जागरूक किया.

सीतामढ़ी. पूर्व निःशक्तता आयुक्त डॉ शिवाजी कुमार ने रविवार को डुमरा प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बुनियाद केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांग वोटरों को वोट के प्रति जागरूक किया. उन्होंने वोटरों से मतदान में पूरे जोश व उत्साह के साथ सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की. उन्होंने वोटिंग के दिन दिव्यांग वोटरों को आयोग की ओर से उपलब्ध करायी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी. कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में अधिक से अधिक वोटर वोटिंग में हिस्सा लेकर लोकतंत्र की जड़ को मजबूत करें. दिव्यांग मतदाताओं से आह्वान किया कि 20 एवं 25 मई को अपने-अपने बूथ पर जायेंगे और मतदान में हिस्सा लेंगे. डॉ कुमार विभिन्न जिलों में जाकर दिव्यांग मतदाताओं को जागरूक करने की दिशा में अहम भूमिका निभा रहे है. — डीएम ने कर्मियों के प्रशिक्षण का जायजा लिया. सीतामढ़ी. स्थानीय एनएस डीएवी पब्लिक स्कूल में रविवार को मास्टर ट्रेनरों द्वारा पोलिंग पार्टियों व अन्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. चुनावी प्रशिक्षण के तीसरे दिन डीएम रिची पांडे प्रशिक्षण केंद्र पहुंचे एवं जायजा लिया. मौके पर उप निर्वाचन अधिकारी विपिन कुमार, प्रशिक्षण कोषांग के नोडल अधिकारी अजय कुमार , वरीय मास्टर ट्रेनर एसएन झा, डीपीआरओ कमल सिंह समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. इस दौरान डीएम ने विभिन्न कमरों में चल रहे प्रशिक्षण कार्य को देखा. प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कर्मियों से बात की और कहा कि पूरी प्रतिबद्धता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें. मास्टर ट्रेनरों से कहा कि ठोस प्रशिक्षण से निर्वाचन संबंधी विशेष कर मतदान और मतगणना के कार्य सरलता से किया जा सकता है. उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कर्मियों से विभिन्न प्रपत्रों, विभिन्न चेक लिस्ट, मॉक पॉल, मतदान के दिन पीठासीन पदाधिकारी, पी – एक, पी -दो और पी- तीन से संबंधित कार्यों के बारे में पूछताछ की. डीएम ने प्रशिक्षण कार्य पर संतोष व्यक्त किया। डीएम पांडेय ने डाक मत-पत्र मतदान सुविधा केंद्र का भी जायजा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें