ट्रांसपोर्टरों को शहर से बाहर जाने का दिया सख्त आदेश

शहर में नासूर बनती जा रही जाम की समस्या पर काबू पाने के उद्देश्य से डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा का स्पष्ट निर्देश मिलने पर नगर परिषद प्रशासन ने शहर से तमाम ट्रांसपोर्टरों को शहर से बाहर भेजने का निर्णय लिया है.

By Shaurya Punj | February 29, 2020 12:16 AM

शहर में ट्रांसपोर्टरों की पहचान का सिलसिला जारी

वाहनों के प्रवेश से शहर में विकराल होता जा रहा जाम

सीतामढ़ी : शहर में नासूर बनती जा रही जाम की समस्या पर काबू पाने के उद्देश्य से डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा का स्पष्ट निर्देश मिलने पर नगर परिषद प्रशासन ने शहर से तमाम ट्रांसपोर्टरों को शहर से बाहर भेजने का निर्णय लिया है.

कार्यपालक पदाधिकारी दीपक झा ने शहर के ट्रांसपोर्टरों को नोटिस देकर एक सप्ताह के भीतर नगर परिषद क्षेत्र से बाहर जाने का अल्टीमेटम दिया है. फिलहाल शहर के 27 ऐसे ट्रांसपोर्टरों को अपने ट्रांसपोर्ट को नप क्षेत्र से बाहर ले जाने के लिए नोटिस दिया गया है, जिन ट्रांसपोर्ट की पहचान की जा चुकी हैं.

अन्य ट्रांसपोर्ट की भी पहचान की जा रही है, जिस पर आगे कार्रवाई की जाएगी. कार्यपालक पदाधिकारी दीपक झा एवं टैक्स दारोगा कालिकानंदन प्रसाद से मिली जानकारी के अनुसार नगर परिषद क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट होने से शहर में भारी वाहनों का प्रवेश निरंतर होता रहता है, जिससे दिन-प्रतिदिन शहर में जाम की समस्या उत्पन्न होती है. जाम की समस्या शहर में अब नासूर बन गया है.

जाम पर काबू पाने के उद्देश्य से नगर परिषद क्षेत्र के सभी ट्रांसपोर्ट को शहर के बाहर भेजने का निर्णय लिया गया है.

पूर्व में भी शहर के तमाम ट्रांसपोर्टरों को नोटिस देकर नगर परिषद क्षेत्र से बाहर शिफ्ट होने को लेकर चेतावनी दी गई थी, लेकिन एक भी ट्रांसपोर्ट शहर के बाहर नहीं ले जाया गया, जिससे शहर के नो इंट्री जोन में भी दिन भर भारी वाहनों का परिचालन निरंतर जारी है. एक बार फिर अब तक पहचान किये गये तमाम ट्रांसपोर्टरों को नोटिस देकर अपने ट्रांसपोर्ट को शहर के बाहर ले जाने की चेतावनी दी गई है. ट्रासपोर्टरों की ओर से यदि फिर भी इस दिशा में पहल नहीं हुई तो उन पर नियमसंगत कार्रवाई की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version