तेज हवा ने कई घरों के छप्पर उड़ाये, ठनका से महिला की मौत

खंड क्षेत्र में बुधवार की देर रात्रि आई आंधी एवं बारिश से जन जीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 6, 2024 6:27 PM

रीगा. प्रखंड क्षेत्र में बुधवार की देर रात्रि आई आंधी एवं बारिश से जन जीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है. कई घरों के ऊपर से सीमेंट का चादर हवा में उड़कर धाराशाई हो गया है. हवा एवं तेज बारिश के बीच जोरदार आवाज होने के साथ साथ बिजली गिरने से प्रखंड क्षेत्र के पकड़ी टोले धनुषी वार्ड नंबर दो निवासी सुरेंद्र सहनी की 40 वर्षीय पत्नी संगीता देवी की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. संगीता देवी आंधी एवं बारिश से पूर्व मवेशी को घर के अंदर बांधने के लिए निकली थी. इसी बीच ठनका गिरने से उसका पूरा शरीर झुलस कर काला हो गया. संगीता देवी की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. संगीता देवी की तीन बेटी व एक बेटा अनाथ हो गया है. प्रखंड प्रमुख निर्मला देवी, मुखिया अनिल कुमार मंडल व पंसस राकेश कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए अनाथ हुए बच्चे को आपदा प्रबंधन से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है. इधर, विगत एक सप्ताह से बिजली के संकट से जूझ रहे लोगों की कठिनाई और अधिक बढ़ गई है. कारण कि कई स्थानों पर विद्युत तार व पोल टूट कर गिर गया है. हालांकि सहायक विद्युत अभियंता ने बताया कि समस्या के समाधान को लेकर दिन-रात विद्युत पोल व तार को दुरुस्त किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version