Loading election data...

उम्र 18 वर्ष, पढ़ाई कक्षा पांच तक और धंधा बाइक की चोरी

नाम कर्मवीर कुमार, उम्र 18 वर्ष एवं धंधा बाइक चोरी करना. पहले खुद ही बाइक चोरी करता था.

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2024 10:09 PM

सीतामढ़ी. नाम कर्मवीर कुमार, उम्र 18 वर्ष एवं धंधा बाइक चोरी करना. पहले खुद ही बाइक चोरी करता था. बाद में धंधा फायदेमंद देख उसने गिरोह ही बना लिया और ताबड़तोड़ बाइक की चोरी की घटनाओं को अंजाम देने लगा. कर्मवीर बाइक चोरी में दो बार जेल भी जा चुका है. फिर भी उसने इस अवैध धंधे से पीछे नहीं हटा, बल्कि और गंभीर होकर चोरी करने/कराने लगा. एक वर्ष के अंदर वह तीसरी बार पुलिस के हत्थे चढ़ा है और जेल गया है. खास बात यह कि इस बार भी वह चोरी की बाइक की बिक्री करने के लिए खास जगह पहुंचा था, जहां से गुप्त सूचना पर वह पुलिस के हाथों दबोच लिया गया.

— नेपाल में बेचने पर अच्छी कमाई

बाइक चोरों का सरगना कर्मवीर डुमरा थाना क्षेत्र के विश्ववनाथपुर गांव का है. वह अरविंद कुमार का पुत्र है. जेल जाने से पूर्व कर्मवीर ने पुलिस को बताया कि जिला के विभिन्न क्षेत्रों से बाइक की चोरी कर नेपाल में बेचते थे. वहां अधिक मुनाफा मिलता था. स्थानीय स्तर पर भी चोरी की बाइक बेच चुका है. बताया, वह चोरी के बाद बाइक लेकर सीधे नेपाल पहुंच जाता था, ताकि पुलिस से गिरफ्तार होने से बच सके. पुलिस के हत्थे चढ़ने से बचने के लिए वह रिशेदारों के यहां या नेपाल में जाकर छुप जाता था.

— गिरफ्तारी से कई कांडों का उद्भेदन

कर्मवीर की गिरफ्तारी से बाइक चोरी की आधा दर्जन से अधिक घटनाओं का उद्भेदन होने की बात कही जा रही है. वह मार्च 2023 में चोरी की बाइक व शराब के साथ पहली बार डुमरा पुलिस के हत्थे चढ़ा था. जेल भी गया था. जेल से बाहर आने पर बाइक की चोरी के धंधे से जुड़ा रहा. अक्तूबर 23 में चोरी की बाइक के साथ कन्हौली पुलिस द्वारा पकड़ा गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version