Sitamadhi News : कबड्डी प्रतियोगिता में सफल बच्चे हुए पुरस्कृत

नगर क्षेत्र के पुपरी गांव स्थित गुरुकुल विद्या मंदिर परिसर में कबड्डी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2024 11:03 PM

पुपरी. नगर क्षेत्र के पुपरी गांव स्थित गुरुकुल विद्या मंदिर परिसर में कबड्डी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ विधालय के निदेशक इंजीनियर यशवंत कुमार व प्रधानाध्यापिका नेहा मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर व फीता काटकर किया. निर्णायक के रूप में शिक्षक मनोज कुमार मौजूद थे. प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को विधालय प्रबंधन के द्वारा टाॅफी प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया. जिसमें विजेता टीम की कप्तान बहन लक्ष्मी कुमारी, भैया टीम के विजेता कप्तान भैया प्रियांशु कुमार, छोटे भैया टीम के विजेता सुधांशु कुमार एवं बहन टीम के कप्तान बहन अभिलाषा कुमारी आदि शामिल हैं. पुरस्कार वितरण में विद्यालय के आचार्यगण व मनोज कुमार का योगदान सराहनीय रहा. मौके पर दिवेश गौरव, नूपुर गुप्ता, पुरषोत्तम आनंद, अखिलेश्वर झा, अजीत कुमार झा, अजय कुमार, अर्जुन कुमार, हरिओम राज, अंजना मिश्र, सोनम कुमारी, रितु कुमारी, सबा शमशाद, खुशबू कुमारी, आशीष कुमार, अभिभावक सुनील कुमार प्रियदर्शी व धर्मेंद्र सदा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version