चार वर्ष से बंद रीगा चीनी मिल दिसंबर 2024 में हो जायेगा चालू
जिले में चार वर्षों से बंद रीगा चीनी मिल दिसंबर- 24 में चालू हो जायेगा. इसकी घोषणा खुद नीलामी में मिल को हासिल करने वाले मरूगेश आर. निरानी ने की है.
सीतामढ़ी. जिले में चार वर्षों से बंद रीगा चीनी मिल दिसंबर- 24 में चालू हो जायेगा. इसकी घोषणा खुद नीलामी में मिल को हासिल करने वाले मरूगेश आर. निरानी ने की है. वे मेसर्स निरानी सुगर के चेयरमैन है. शुक्रवार को सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के डुमरा स्थित आवास पर चेयरमैन निरानी ने कहा कि वे 12 चीनी मिल संचालित कर रहे है, जिसमें एक यह चीनी मिल भी जुड़ गया. उनके मिलों में करीब 20 हजार कामगार है. कहा, करीब 25 वर्षों से इस कारोबार में है. किसान परिवार से हूं. इस लिहाज से किसानों की समस्या को जानता हूं. इस क्षेत्र के लोग हार्ड वर्क करते है. उनकी कोशिश राजनीति से दूर रह किसानों के हित के बारे में सोचें. अधिक से अधिक रोजगार देने की पूरी कोशिश करूंगा.
— हर सप्ताह गन्ना के भुगतान की कोशिश
कर्नाटक राज्य के मूल निवासी चेयरमैन निरानी ने यह बात पूरे आत्मविश्वास के साथ कहा कि वे हर सप्ताह गन्ना आपूर्ति के एवज में किसानों को भुगतान करेंगे. पत्रकारों के एक सवाल पर कहा, फिलहाल इस मिल की क्षमता 11 मेगावाट बिजली उत्पादन की है. इसे बढ़ाकर 20 मेगावाट करेंगे. सरकार को भी बिजली की आपूर्ति करेंगे. निरानी ने सांसद ठाकुर व किसान नेता नागेंद्र प्रसाद सिंह से मिल रहे सहयोग के लिए उन दोनों के प्रति आभार जताया. सांसद ने बंद चीनी मिल को चालू करने के लिए आगे आने पर निरानी के प्रति आभार व्यक्त किया और हर संभव सहयोग करने की भी बात कही. मौके पर जदयू व भाजपा के वरीय नेता देवेंद्र साह, विमल शुक्ला, अरूण गोप व विशाल कुमार भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है