सीतामढ़ी : सामाजिक रूढ़ियों को तोड़ने का साहस करनेवाली बाजपट्टी प्रखंड के बसौल गांव की सुखचैन देवी की मदद में लोग आगे आने लगे हैं. सुखचैन ने अपना घर चलाने के लिए हाथ में कैंची-उस्तरा थामा है और वह पुरुषों की दाढ़ी-बाल बनाती हैं. डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा की पहल पर कई अधिकारी उनके घर पहुंचे और मुद्रा लोन की पेशकश की. उधर, ब्लेड बनाने वाली एक नामी-गिरामी कंपनी के प्रतिनिधि ने भी सुखचैन से फोन पर बात कर आर्थिक सहायता देने का भरोसा दिया.
एलडीएम लाल बहादुर पासवान एवं बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक सुनील कुमार महतो बसौल में सुखचैन से मिले. दोनों ने उनके काम, लगन, मेहनत व धैर्य की प्रशंसा की. पासवान ने कहा, सुखचैन देवी आत्मनिर्भरता की मिसाल बनी हैं.
महिला को सलाह दी कि वह ब्यूटी पार्लर खोलें. उन्हें इसका प्रशिक्षण दिलाया जायेगा. पार्लर के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा की हरपुरवा शाखा से 25 हजार से 50 हजार तक मुद्रा लोन दिलाने की बात कही गयी. उक्त शाखा के शाखा प्रबंधक विजय कुमार भी साथ में थे.