17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीतामढ़ी जंक्शन से समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन प्रारंभ

यात्रियों की सुविधा हेतु रेलवे द्वारा सीतामढ़ी जंक्शन से आनंद बिहार टर्मिनल के मध्य समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन प्रारंभ किया गया है.

सीतामढ़ी. यात्रियों की सुविधा हेतु रेलवे द्वारा सीतामढ़ी जंक्शन से आनंद बिहार टर्मिनल के मध्य समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन प्रारंभ किया गया है. गाड़ी संख्या 04022/04021 आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी-आनंद बिहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन 16 अगस्त से 31 अक्टूबर तक अप एवं डाउन दिशा में 22-22 फेरे लगाएगी. जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 04022/04021 आनंद बिहार टर्मिनल-सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल समर स्पेशल:गाड़ी संख्या 04022 आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी समर स्पेशल दिनांक 16 अगस्त 24 से 30 अक्टूबर 24 तक प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को संचालित की जाएगी. आनंद बिहार टर्मिनल से यह ट्रेन 11.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 15.45 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी.वापसी में गाड़ी संख्या 04021 सीतामढ़ी-आनंद बिहार टर्मिनल समर स्पेशल सीतामढ़ी से प्रत्येक गुरुवार एवं शनिवार को 18.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 18.05 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, सुरेमनपुर, बलिया, गाजीपुर सिटी, औडिहार, वाराणसी जंक्सन, मां बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ जं., रायबरेली, लखनऊ, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद स्टेशनों पर रूकेगी.इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 16 कोच लगेंगे. इस बात की जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें