बैरगनिया. सीतामढ़ी-बैरगनिया मुख्य पथ पर थाना क्षेत्र के भकुरहर गांव के सपही देवी मंदिर के समीप बुधवार की सुबह पुआल के ढेर पर अधेड़ व्यक्ति का शव पाया गया. खबर मिलते ही थाने की पुलिस प्रशिक्षु एएसआई सोनू कुमार यादव के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंचकर शव की पहचान कराने की प्रक्रिया में लग गए. कुछ ही देर में मृतक का भाई तथा समधी घटनास्थल पर पहुंचकर शव की पहचान सुप्पी थाना क्षेत्र के सभा ससौला गांव निवासी प्रसाद राउत के पुत्र रामसागर राउत के रूप में की गयी है. परिजनों ने बताया कि तीन दिन पहले मृतक नेपाल के बारा जिले के बरियारपुर में स्थित गढ़ीमाई मेले में गया था. लौटने के क्रम में उनकी मृत्यु सपही देवी के समीप में हो गयी. मौत का कारण परिजन ठंड लगना बता रहे हैं. पुलिस आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतक अपने पीछे पत्नी सहित दो बेटे तथा एक बेटी को छोड़ गया हैं. मृत्यु की खबर सुनकर मृतक के घर में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है