22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sitamadhi News, डीएम ने किया महिला हेल्प लाइन का औचक निरीक्षण

जिला मुख्यालय स्थित महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा संचालित सखी वन स्टॉप सेंटर सह महिला हेल्पलाइन का औचक निरीक्षण बुधवार को डीएम रिची पांडेय ने किया.

डुमरा. जिला मुख्यालय स्थित महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा संचालित सखी वन स्टॉप सेंटर सह महिला हेल्पलाइन का औचक निरीक्षण बुधवार को डीएम रिची पांडेय ने किया. इस दौरान डीएम ने पाया कि महिला हेल्पलाइन से संबंधित शारीरिक हिंसा, लैंगिक हिंसा, यौन उत्पीड़न, मौखिक दुर्व्यवहार, भावनात्मक दुर्व्यवहार, आर्थिक बल प्रयोग व दहेज संबंधी उत्पीड़न के मामलो के निष्पादन की दिशा में पूरी लापरवाही बरती गई है. प्राप्त मामलों के विरुद्ध निष्पादन का प्रतिशत शून्य पाया गया. साथ ही जिला जनता दरबार के द्वारा फॉरवर्ड किए गए मामलों की भी प्रगति शून्य मिला. महिला हेल्पलाइन के कार्यों एवं उनके लचर प्रदर्शन पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए केस वर्कर रणधीर सिंह की पूरी क्लास लगाई एवं उनके मानदेय स्थगित करने का निर्देश आईसीडीएस डीपीओ कंचन कुमारी गिरी को दिया. डीएम ने आईसीडीएस डीपीओ को निर्देशित किया कि महिला हेल्पलाइन में विभिन्न मामलों से संबंधित प्राप्त आवेदनों का निष्पादन शीघ्र करना सुनिश्चित करें. साथ ही आवेदक का काउंसलिंग कर अग्रेतर कार्रवाई करें. उन्होंने निर्देशित किया कि अविलंब पीड़ित पक्ष से संपर्क स्थापित कर उनके समस्याओं की दिशा में प्रभावी कार्य करना सुनिश्चित करें. बताया गया कि महिला हिंसा से संबंधित महिला हेल्पलाइन का मोबाइल नंबर 9771468030 पर एवं महिला हिंसा से संबंधित किसी भी शिकायत के निवारण के लिए नि:शुल्क फ्री नंबर 181 डायल कर सहयोग लिया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें