भुतही में युवती की हत्या मामले के मुख्य आरोपित का सरेंडर

भुतही थाना क्षेत्र के मधुबन गांव में तीन दिनों पूर्व युवती पुष्पांजलि कुमारी की हत्या मामले के मुख्य अभियुक्त नीतीश कुमार ने मंगलवार को एएसपी सह सदर एसडीपीओ-2 आशीष आनंद के समक्ष सरेंडर कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 8:50 PM

सोनबरसा. भुतही थाना क्षेत्र के मधुबन गांव में तीन दिनों पूर्व युवती पुष्पांजलि कुमारी की हत्या मामले के मुख्य अभियुक्त नीतीश कुमार ने मंगलवार को एएसपी सह सदर एसडीपीओ-2 आशीष आनंद के समक्ष सरेंडर कर दिया. एएसपी ने इसकी पुष्टि की है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. वह गांव के राजेंद्र चौधरी का पुत्र है. पुलिस ने घटना के दिन ही नीतीश के पिता व दो अन्य आरोपित को गिरफ्तार किया था. मालूम हो कि मृतका गांव के राजकुमार महतो की पुत्री थी. इस संबंध में पिता द्वारा अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version