Loading election data...

लखनदेई नदी के पानी से घिरा छोटी भाडसर व लक्ष्मीनिया टोला,

नेपाल में भारी वर्षा के चलते तराई क्षेत्रों की नदियां उफान पर थी, पर रविवार को पानी के जलस्तर में काफी कमी आई है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 29, 2024 9:18 PM

सोनबरसा. नेपाल में भारी वर्षा के चलते तराई क्षेत्रों की नदियां उफान पर थी, पर रविवार को पानी के जलस्तर में काफी कमी आई है. इससे झीम नदी के किनारे बसे बसतपुर, हरिहरपुर, जहदी, जमुनिया, मुशहरनियां, लालबंदी व लक्ष्मीपुर के लोगों ने राहत की सांस ली है. शनिवार की शाम तेजी से बढ़ रहे पानी को लेकर उक्त गांव के लोग काफी चिंतित थे. इधर, लखनदेई नदी के किनारे बसे छोटी भाडसर व लक्ष्मीनिया टोला खाप वार्ड नंबर तीन अब भी चारों ओर से पानी से घिरा हुआ है. कन्हौली बाजार के समीप मुख्य पथ पर करीब तीन फीट पानी बह रहा है. हालांकि जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. उधर भारत नेपाल सीमा हनुमान चौक से मलंगवा नेपाल जाने वाली मुख्य पथ में पानी के साथ जलकुंभी जमा हो जाने से यात्रियों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, पुरन्दाहा राजबाड़ा पूर्वी पंचायत के राजबाड़ा से मुशहरनियां जाने वाले पथ में वीरता गांव के समीप बांके नदी के पानी से कटाव जारी है, जिसके चलते आवागमन ठप होने की संभावना जताई जा रही है. इस बाबत सीओ शिल्पी कुमारी ने बताया कि छोटी भाडसर व खाप वार्ड नंबर तीन की स्थिति जस का तस है. यहां के लोगों को बाहर निकलने में कठिनाई हो रही है. स्थिति का वास्तविक जाएजा लेने को लेकर हल्का कर्मचारी को निर्देश दिया गया है. जांच रिपोर्ट के मिलने के बाद आगे की करवाई की जाएगी.भारत- नेपाल सीमा पथ से जलकुंभी हटाने को लेकर मजदूर लगाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version