Loading election data...

गोली लगने से सुरसंड सीएचसी का लिपिक जख्मी

वह एक स्वास्थ्य कर्मी भी है. गोली उसके दांये कंधे में लगी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 10:35 PM

सीतामढ़ी. जिले के परिहार थाना क्षेत्र के परिहार गांव निवासी अमित कुमार भारती(32 वर्ष) गोली लगने से जख्मी अवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचा. बताया जा रहा है कि वह एक स्वास्थ्य कर्मी भी है. गोली उसके दांये कंधे में लगी थी. अस्पताल के सर्जन डॉ सुनील कुमार सिन्हा ने अन्य चिकित्सक के सहयोग से कंधे में फंसे गोली को ऑपरेशन कर बाहर निकाला गया. डॉ सिन्हा ने बताया कि सदर अस्पताल में पहली बार गोली लगे मरीज का सफल ऑपरेशन कर गोली बाहर निकाला गया. जख्मी स्वास्थ्य कर्मी परिहार निवासी केदार कुमार दीनबंधु का पुत्र है. वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुरसंड में लिपिक पद पर कार्यरत है. जानकारी के अनुसार, मंगलवार को दो बजे दिन में वह सीएचसी सुरसंड से सिविल सर्जन कार्यालय सीतामढ़ी बैठक में भाग लेने गया था. वहां से लौटकर शाम में परिहार गया था. चर्चा है कि परिहार में ही किसी से विवाद हुआ, इसी दौरान किसी ने उसे गोली मार दी. हालांकि इसकी कोई आधिकारिक या स्थानीय किसी व्यक्ति द्वारा पुष्टि नहीं की गयी है. सदर अस्पताल इमरजेंसी के इंचार्ज भगवान प्रजापति ने बताया कि सदर अस्पताल में इलाज कराने के बाद जख्मी बिना कागजी कार्यवाही किये अपने घर लौट गया है. परिहार थानाध्यक्ष राज कुमार गौतम ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं मिली है. आवेदन मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version