Sitamadhi News. Poltical : हंगामेदार रही सुरसंड नपं के बोर्ड की बैठक, सशक्त स्थायी समिति द्वारा लिये गये निर्णय निरस्त
नगर पंचायत कार्यालय में मंगलवार को नपं अध्यक्ष पप्पू कुमार चौधरी की अध्यक्षता में बोर्ड की हंगामेदार बैठक हुई.
सुरसंड. नगर पंचायत कार्यालय में मंगलवार को नपं अध्यक्ष पप्पू कुमार चौधरी की अध्यक्षता में बोर्ड की हंगामेदार बैठक हुई. पूर्व की बैठक में लिए गए प्रस्तावों की संपुष्टि नहीं होने पर अधिकांश पार्षदों ने नाराजगी जतायी. वहीं, पार्षदों ने सशक्त स्थायी समिति में लिए गए सभी प्रस्तावों का विरोध किए जाने के बाद निरस्त कर दिया.साफ-सफाई के लिए बहाल एनजीओ का समाप्त हो चुके अनुबंध के बाद उसके कार्यशैली को देखते हुए पुनः 11 माह के लिए कार्यकाल बढ़ाने, सुरसंड बाजार की वसूली के लिए संविदा निकालने, नगर पंचायत में उपलब्ध शौचालय टैंक का शुल्क एक हजार से घटाकर प्रथम बार का आठ सौ व दूसरी बार का सात सौ रुपये रखने, निर्धारित स्थल पर आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन नहीं होने व रिक्त पड़े पदों पर शीघ्र बहाली करने व दुकानों में पॉलीथिन के उपयोग पर रोक लगाने व छापेमारी में पकड़े जाने पर पूर्व में की गयी निर्धारित शुल्क में बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव रखा गया. उक्त सभी प्रस्तावों का पार्षदों द्वारा एक स्वर से समर्थन किया गया. सभी वार्डों के पार्षदों द्वारा दो-दो नयी योजनाओं की चयन के लिए लिखित प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया. बैठक से अनुपस्थित रहे सीओ व विद्युत विभाग के जेइ के विरुद्ध सर्वसम्मति से निंदा प्रस्ताव पारित किया गया. मौके पर उपाध्यक्ष निरंजन मंडल, कार्यपालक पदाधिकारी देवानंद, पार्षदों में अनुपम कुमारी, कुंदन कुमार, शहनाज बेगम, रवीना खातुन, उमेश चौधरी, रिंकी देवी, धनवंती देवी, नीरज कुमार मिश्र, उमाशंकर कापर, वशिष्ठ साह, सोनाली कुमारी, शत्रुघ्न साह, सीमा कुमारी, मनोज मिश्र व संजय सदा के अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि व आइसीडीएस के कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है