22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होमियोपैथिक चिकित्सक की क्लीनिक में संदिग्ध मौत

शहर के बाइपास रोड पुल के पास स्थित होमियो एंड क्योर रिसर्च सेंटर के संचालक की रविवार की शाम क्लीनिक में संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी.

सीतामढ़ी. शहर के बाइपास रोड पुल के पास स्थित होमियो एंड क्योर रिसर्च सेंटर के संचालक की रविवार की शाम क्लीनिक में संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी. मृतक की पहचान डुमरा थाना क्षेत्र के पकटोला गांव निवासी स्व सुभाष चंद्र यादव के 38 वर्षीय पुत्र डॉ राजीव यादव के रूप में की गयी है. मृतक वर्तमान में शिवहर जिले के सदर अस्पताल में होमियोपैथी चिकित्सक के रूप में कार्यरत हैं. वह वर्तमान में गौशाला रोड में भाड़े के मकान में किराए पर रह रहे थे. सूचना मिलने पर मृतक के परिजन व नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विनय प्रताप सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव के पास उल्टी की गयी है. प्रथमदृष्टया मामला सुसाइड की लगता है. शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की सही वजह पता चल पायेगा

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की सही वजह पता चल पायेगा. जानकारी के अनुसार, सरकारी अस्पताल में काम कर लौटने के बाद डॉ यादव अपने पिता के बनाये गये होमियो एंड क्योर रिसर्च सेंटर में मरीज को देखकर दवा मुहैया कराने का काम करते थे. मृतक के छोटे भाई रवि कुमार ने बताया कि वर्ष 1979 से पिता के द्वारा होमियोपैथी चिकित्सा से इलाज इसी जगह करते थे. अभी वर्तमान में बड़े भाई डॉ राजीव यादव क्लीनिक में बैठते थे. शाम 5.37 बजे सूचना मिली थी कि भाई की क्लीनिक में ही मौत हो गयी है. मृतक एक पुत्र व पुत्री का पिता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें