धान की रोपनी करने गये अधेड़ की संदिग्ध मौत
थाना क्षेत्र के बराही गांव में धान की रोपनी करने गए बराही गांव के वार्ड नंबर तीन निवासी स्व रामदेव सहनी के 45 वर्षीय पुत्र विजय सहनी का शव खेत के बगल की झाड़ी में मिला है.
रीगा. थाना क्षेत्र के बराही गांव में धान की रोपनी करने गए बराही गांव के वार्ड नंबर तीन निवासी स्व रामदेव सहनी के 45 वर्षीय पुत्र विजय सहनी का शव खेत के बगल की झाड़ी में मिला है. मृतक के साथ तीन और मजदूर रोपनी कर रहे थे. उनका कहना है कि विजय सहनी रोपनी के बीच में ही किसी काम से बाहर निकला, लेकिन शाम तक लौटकर नहीं आया. उसके बाद परिजनों को सूचना मिली, तो सभी खोजबीन करने लगा. सोमवार की रात 10 बजे परिजन उस खेत के पास गये, जहां वह रोपनी करने गया था. खेत के बगल के झाड़ी में उसका शव पड़ा हुआ था. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है. मृतक की मां झरिया देवी पत्नी रेखा देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक को 10 वर्ष एवं आठ वर्ष के दो पुत्र हैं. घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है