26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाहरणालय में हुआ स्वीप कोषांग एवं एमसीएमसी का उद्घाटन

लोकसभा आम निर्वाचन में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से शुक्रवार को स्वीप कोषांग के माध्यम से मतदाता जागरूकता से संबंधित विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई.

डुमरा. लोकसभा आम निर्वाचन में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से शुक्रवार को स्वीप कोषांग के माध्यम से मतदाता जागरूकता से संबंधित विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई. बताया गया कि अंतर्विभागीय समन्वय के साथ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को मतदान के प्रति लगातार प्रेरित किया जा रहा है. इसी क्रम में समाहरणालय स्थित जिला सूचना भवन में कार्यरत स्वीप कोषांग एवं एमसीएमसी (मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी) का उद्घाटन जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम रिची पांडे, डीडीसी मनन राम, उप निर्वाचन अधिकारी डॉ बिपिन कुमार व डीएलएओ विकास कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. साथ ही सूचना भवन के परिसर में बनाए गए सेल्फी प्वाइंट पर डीएम समेत अन्य अधिकारियों ने फोटो लिया. वहीं, हस्ताक्षर अभियान के तहत सभी अधिकारियों ने हस्ताक्षर कर मतदान को लेकर अपना संदेश लिखा. इस दौरान डीएम ने कहा कि शत-प्रतिशत मतदान, सीतामढ़ी का अभियान. स्लोगन को मूर्त रूप देने की दिशा में स्वीप सीतामढ़ी के द्वारा सघन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि न केवल शहरी क्षेत्र में बल्कि कम मतदान प्रतिशत वाले चिन्हित सभी मतदान केंद्रों पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है. आगे आने वाले दिनों में कई अन्य गतिविधियां आयोजित की जाएंगी. वहीं एमसीएमसी को लेकर कहा कि एमसीएमसी कमेटी द्वारा इलेक्ट्रॉनिक चैनलों एवं सोशल मीडिया पर राजनीतिक विज्ञापनों का प्रमाणीकरण का कार्य किया जाएगा. साथ ही प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया में पेड न्यूज का सतत अनुश्रवण भी होगा. मौके पर डीपीआरओ कमल सिंह समेत अन्य अधिकारी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें